Aapka Rajasthan

Tonk राजस्व मंत्री द्वारा गठित जांच कमेटी ने शुरू की जांच

 
Tonk राजस्व मंत्री द्वारा गठित जांच कमेटी ने शुरू की जांच

टोंक न्यूज़ डेस्क, टोंक तहसील क्षेत्र के अरनिया केदार गांव की गुमनाम लोगों की करीब 20 बीघा जमीन को फर्जी तरीके से खरीदने के मामले में राजस्व मंत्री की गठित जांच कमेटी एक्शन मोड पर है। टीम से जुड़े ADM बीसलपुर हरिताभ आदित्य समेत जांच टीम के चारों सदस्य सोमवार को टोंक सब रजिस्ट्रार ऑफिस पहुंचे और शिकायतकर्ता से लेकर फर्जी दस्तावेज से जमीन खरीदने के आरोपी कांग्रेस नेता हंसराज फागणा समेत तीन जमीन खरीदने वाले पहुंचे। इनके बारी बारी से बयान हुए। इस मामले में आज सब रजिस्ट्रार समेत दो जने मौजूद नहीं मिलने से उनके बयान नहीं हुए। अब उनके बयान कल होंगे। ज्ञात रहे कि गत दिनों मराठा कॉलोनी टोंक निवासी रामधन चौधरी ने अरनियाकेदार गांव में फर्जी दस्तावेज से जमीन खरीद-फरोख्त करने की राजस्व मंत्री से लेकर अन्य को शिकायत की थी। इसमें आरोप लगाए थे कि समूह के रूप में जुड़े लोगों ने बड़े स्तर पर जमीनों का बेचान व खरीद की गई है।

आजादी के समय पाकिस्तान से हिंदुस्तान आए लोगों को आवंटित भूमि का फर्जी वारिस और मालिक बताते हुए करोड़ों रुपए की जमीन की खरीद-फरोख्त की है। इसे गंभीरता से लेते हुए राजस्व मंत्री हेमंत मीना ने जांच के आदेश गत दिनों दिए थे। इस पर ADM (बीसलपुर बांध परियोजना पुनर्वास) हरिताभ आदित्य के नेतृत्व में जांच कमेटी सोमवार को सब रजिस्ट्रार ऑफिस टोंक पहुंची। शिकायतकर्ता मराठा कॉलोनी टोंक निवासी रामधन चौधरी, अरनिया केदार पटवारी सुमित्रा चौधरी, फर्जी तरीके से जमीन खरीदने के आरोपी आरोपी हंसराज फागणा समेत चार जने पहुंचे और जांच टीम के सामने अपना पक्ष रखा।