Aapka Rajasthan

Tonk दर्जनों कैंसर रोगियों को निःशुल्क जांच एवं परामर्श दिया

 
Ajmer ब्लड सैंपल के साथ मिलेगा बारकोड, मोबाइल पर देख सकेंगे जांच रिपोर्ट

टोंक न्यूज़ डेस्क, कस्बे के राजकीय सामुदायिक चिकित्सा केन्द्र पर भगवान महावीर कैंसर हॉस्पिटल एवं कैंसर केयर के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को कैंसर की निशुल्क जांच एवं जागरूकता शिविर सुबह 9 बजे से सुबह 11 बजे तक लगाया गया। जिसमें डॉ. निधि गोयल व डॉ. अमनीश खंडवा ने 40 मरीजों की निशुल्क जांच कर परामर्श दिया। जिनकी सभी प्रकार की जांच निशुल्क की जाएगी।

सुपरवाइजर संजीव कुमार ने बताया कि शिविर में एक मरीज ऐसा भी निकला जो करीब 6 माह से कैंसर से पीड़ित था। इलाज कराने में मजबूर होने की वजह से उपचार नहीं करवा सका। इस मरीज को डॉ. निधि गोयल व डॉ. अमनीश खंडवा ने भगवान महावीर कैंसर हॉस्पीटल जयपुर में इलाज के लिए बुलवाया है। वहां इस मरीज की निशुल्क जांच व उपचार किया जाएगा।