Tonk नंगे पांव दंडवत करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे छात्र नेता
टोंक न्यूज़ डेस्क, टोंक पीजी कॉलेज में धरना-प्रदर्शन के 5वें दिन एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन तेज करते हुए प्रशासन के सामने अपनी मांगें रखी। एबीवीपी के जिला संयोजक व कॉलेज छात्रसंघ अध्यक्ष कॉलेज से दंडवत करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे। उनके साथ आए अन्य छात्र कॉलेज खेल मैदान को अतिक्रमण मुक्त करवाने समेत मांगों को लेकर नारेबाजी करते हुए साथ चल रहे थे।
कलेक्ट्रेट पहुंचकर कलेक्टर के प्रतिनिधि को खून से लिखा अपना मांग पत्र सौंपते हुए चेतावनी दी 15 अगस्त तक उनकी मांगे नहीं मानी गई तो उसके बाद कॉलेज से टेंट उठाकर वह कलेक्ट्रेट पहुंचेंगे और यही धरना देंगे। इससे पहले मंगलवार से भूख हड़ताल पर बैठेंगे।
ABVP के जिला संयोजक अजय डोई ने बताया कि उन्होंने अपने खून से लिखा मांग पत्र कलेक्टर के प्रतिनिधि को सौंपा है। उसने बताया कि कॉलेज ही नहीं, जिला प्रशासन भी उनकी मांगों को हल्के में लेकर मांगों को अनदेखा कर रहा है। अब आंदोलन तेज किया जाएगा। ज्ञात रहे कि 8 अगस्त से अतिक्रमण हटाने समेत विभिन्न मांगों को लेकर कार्यकर्ताओं के साथ धरने पर बैठे एबीवीपी जिला संयोजक अजय डोई व छात्रसंघ अध्यक्ष दिनेश देवंदा ने कॉलेज व छात्र हित की पांच सूत्रीय मांगे पूरे होने तक नंगे पांव रहने की घोषणा कर रखी है। सोमवार को आंदोलन को तेज करते हुए कॉलेज के खेल मैदान से अतिक्रमण हटवाकर चारदीवारी करवाने सहित पांच सूत्रीय मांगों के निस्तारण की मांग को लेकर दण्डवत करते कलेक्ट्रेट पहुंचे और जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा है।