Aapka Rajasthan

Tonk कैदियों को नकारात्मक सोच छोड़ने का संदेश दिया गया

 
Tonk कैदियों को नकारात्मक सोच छोड़ने का संदेश दिया गया

टोंक न्यूज़ डेस्क, प्रेरणा ग्रुप टोंक की ओर से रविवार को जिला करागृह में बंदियों के लिए एक विशेष कार्यक्रम- रात कटेगी होगा उजाला आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ASP ज्ञान प्रकाश नवल थे। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता राजकुमार रजक ने जिंदगी कैसे जिएं पर व्याख्यान दिया व बंदियों को नकारात्मकता को त्याग कर जीवन में सकारात्मक व रचनात्मक कार्य करने का संदेश दिया गया तथा कम्युनिटी थिएटर टोंक रंगमंच समूह के द्वारा शानदार नाट्य की प्रस्तुति दी गई। इस दौरान रैप सिंगर इलू पाटनी द्वारा लाइव रैप सॉन्ग की प्रस्तुति दी गई। साथ ही सिंगर मयंक राव द्वारा लाइव सॉन्ग व चिन्नू पारीक द्वारा डांस कर देशभक्ति क्षेत्रीय लोकगीत, राजस्थानी गाने आदि पर रंगारंग प्रस्तुतियां दी गई। जिसे देखकर सभी बंदी मंत्र मुग्ध हो गए। वह सांस्कृतिक कार्यक्रम का भरपूर लुत्फ उठाया।

मुख्य अतिथि ASP ज्ञान प्रकाश नवल ने सभी को कृष्ण जन्माष्टमी की अग्रिम शुभकामनाएं देते हुए सभी बंदियों को आपस में भाईचारे, एकता एवं मानवता की सेवा का संदेश दिया। उन्होंने बताया कि सभी बंदी कारागार में प्रायश्चित करें कि जो अपराध किसी कारण से उनसे हो गया यहां से बाहर जाने के बाद उसकी पुनरावृत्ति ना हो तथा बताया कि अपराध से घृणा करनी चाहिए अपराधियों से नहीं। इस अवसर पर जेल अधीक्षक वैभव भारद्वाज द्वारा कार्यक्रम निदेशक रेखा जाजू एवं सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया।

जेल अधीक्षक वैभव भारद्वाज ने बंदियों से आह्वान किया कि वे भी अपने भविष्य का निर्धारण अपने कर्मों से करें कारागृह में यह संकल्प ले कि वह अब फिर से गलत रास्ते पर नहीं जाएंगे। यहां से निकलने के बाद सत्कर्मों से अपने स्वर्णिम भविष्य का निर्धारण करेंगे। समाज की मुख्य धारा में अपने आप को पुनर्स्थापित करेंगे। इस दौरान जेलर राजेश कुमार मीणा, उज्जवल सिंह, डिप्टी जेलर नादान सिंह, मुख्य प्रहरी रामदयाल समेत जेल स्टाफ उपस्थित रहा।