Tonk पुलिस ने अवैध बजरी परिवहन को किया जब्त, दो चालक गिरफ्तार
टोंक न्यूज़ डेस्क, दत्तवास थाना पुलिस ने अवैध बजरी परिवहन के मामले में 4 ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त कर 2 जनों को गिरफ्तार किया है। थाना अधिकारी हेमन्त जनागल ने बताया कि सोमवार देर रात पुलिस गश्त के दौरान किशोरपुरा गांव में अवैध खनन कर परिवहन करते हुए बजरी की चार ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त की गई तथा बजरी परिवहन के मामले में चालक मनोज पुत्र रामजीलाल रेगर व महेंद्र पुत्र रेगर को जब्त किया गया। गंगापुरा निवासी मदनलाल रेगर को गिरफ्तार किया गया है।
पीपलू बजरी खनन एवं परिवहन को लेकर पीपलू पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक ट्रैक्टर ट्रॉली जब्त कर चालक को गिरफ्तार कर लिया। पीपलू पुलिस डीएसपी देशराज कुलदीप के निर्देशन में थाना अधिकारी बृजेंद्र सिंह ने ढूंढिया से नाथड़ी की ओर आ रही बजरी से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली को रुकवाया। जांच के दौरान रवन्ना नहीं मिलने पर अवैध बजरी से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त कर पीपलू थाने में खड़ा कराया गया। चालक बिजलपुरा निवासी शंकर बैरवा पुत्र श्योजीराम बैरवा को गिरफ्तार कर लिया गया है।