Aapka Rajasthan

Tonk पुलिस ने बजरी से भरा डम्पर जब्त किया, मामला दर्ज

 
Tonk पुलिस ने बजरी से भरा डम्पर जब्त किया, मामला दर्ज

टोंक न्यूज़ डेस्क, बरोनी थाना पुलिस ने अवैध बजरी खनन व परिवहन के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए अवैध बजरी से भरे एक डम्पर व एक ट्रैक्टर ट्रॉली को जब्त किया है। इसके साथ ही बजरी माफियाओं में हड़कंप मच गया। इस कार्य में लिप्त माफिया इधर-उधर भाग गए। एसपी संजीव नैन ने बताया कि एएसपी सरिता सिंह व डीएसपी देशराज कुलदीप के सुपरविजन में पुलिस टीम गठित कर बरोनी थानाधिकारी ओमप्रकाश के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई है।

थाना प्रभारी ओमप्रकाश ने बताया कि हेड कांस्टेबल गजेंद्र सिंह ने पुलिस गश्त के दौरान शुक्रवार देर शाम हाडीकला चौराहा थाना बरोनी से अवैध बजरी से भरा एक डम्पर व शनिवार को पहाड़ी की बैरवा ढाणी से बजरी से भरा एक ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त किया। पुलिस को देखकर इन वाहनों के चालक भाग गए। पुलिस ने जब्त डम्पर व ट्रैक्टर-ट्रॉली को बजरी सहित थाना परिसर में खड़ा कराया है। बरोनी थाना प्रभारी ओमप्रकाश ने बताया कि वाहनों के मालिकों व चालकों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी गई है।