Tonk पुलिस ने लाखो की स्मैक के साथ 2 युवक हिरासत में लिए
टोंक न्यूज़ डेस्क, टोंक में घाड़ थाना पुलिस और डीएसटी टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए 2 बदमाशों को गिरफ्तार कर उनके पास से 46 ग्राम स्मैक पाउडर जब्त किया है। इसकी बाजार में कीमत करीब 9 लाख 20 हजार रुपए आंकी गई है। बदमाशों के कब्जे से 1 बाइक भी जब्त की गई है।
घाड़ थाना प्रभारी देवेंद्र सिंह ने बताया कि डीएसटी टीम की मदद से धुवांकला में धन्ना भगत गुरुद्वारा रोड पर मुकेश मेरुथा पुत्र चौथमल धोबी निवासी धुवांकला और बंटी पुत्र बंशी लाल गुर्जर निवासी धुवांकला थाना घाड़ के कब्जे से 2 प्लास्टिक की थैलियों में 25 ग्राम और 21 ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक पाउडर मिला। कोई संतोषजनक जवाब नहीं देने पर दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया। स्मैक पाउडर और उनकी बाइक भी जब्त कर ली गई। थाना प्रभारी ने बताया कि ये लोग स्मैक पाउडर बेच रहे थे। इनके पास 12 हजार 200 रुपए भी मिले। पुलिस ने इन्हें भी जब्त कर लिया है।