Tonk पुलिस ने स्मैक के साथ बाइक सवार को पकड़ा
टोंक न्यूज़ डेस्क, कोतवाली थाना पुलिस व जिला डीएसटी टीम की संयुक्त कार्रवाई में शुक्रवार को नेशनल हाइवे 52 पर बाइक सवार को स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से 49 ग्राम स्मैक, 3800 रुपये और बाइक जब्त की है। इस कार्रवाई से अवैध मादक पदार्थों के कारोबार से जुड़े तस्करों में हड़कंप मच गया।
कोतवाली थाना अधिकारी भंवरलाल वैष्णव ने बताया कि पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान के आदेश अनुसार थाना क्षेत्र में अवैध नशे के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए गश्त और मुखबिरों को और ज्यादा सक्रिय कर रखा है।
इस कड़ी में आज दोपहर को कोतवाली थाना पुलिस ने जिला डीएसटी टीम के सहयोग से नेशनल हाईवे 52 के पास स्थित ओम टोयेटा शोरूम के सामने से एक बाइक सवार गुजर रह था। वह संदिग्ध लगने पर उसे रुकवाकर उसकी तलाशी लेने पर उसके पास 49 ग्राम स्मैक मिली। इसके बारे में पूछताछ की तो उसने कोई जवाब नहीं दिया और ना इससे संबंधित कोई दस्तावेज दिखाया। बाद में उसे जब्त कर लिया। फिर उसके पास से जेब में रखे 3800 व एक बाइक भी जब्त कर आरोपी बाइक सवार फहीम पुत्र वहिद खां पठान निवासी वन विभाग कॉलोनी टोंक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस अब इस कारोबार के सरगना का पता लगाने का प्रयास कर रही है।