Aapka Rajasthan

Tonk पुलिस व सीआरपीएफ ने चार गांवों में फ्लैग मार्च निकल दिया शांति का सन्देश

 
Tonk पुलिस व सीआरपीएफ ने चार गांवों में फ्लैग मार्च निकल दिया शांति का सन्देश 

टोंक न्यूज़ डेस्क, आगामी लोकसभा चुनाव में निष्पक्ष व भयमुक्त मतदान के लिए सोमवार को पुलिस व सीआरपीएफ के जवानों ने महेन्दवास सहित चार गांवों में फ्लैग मार्च निकाला।

महेन्दवास थाना प्रभारी मानवेन्द्र सिंह ने बताया कि महेन्दवास में फ्लैग मार्च बस स्टैण्ड स्थित पुलिस थाने के बाहर से शुरू हुआ। वह मुख्य बाजार, चक्की चौराहा, गढ़ मार्ग होते हुए पुन: स्टैंड पर पहुंचे। इसके बाद टीम में शामिल जवानों ने खरेड़ा, डारदाहिंद व छान आदि गांवों में फ्लैग मार्च भी निकाला.

थाना प्रभारी ने बताया कि चुनाव में शांति व्यवस्था बनाये रखने, भयमुक्त होकर मतदान करने और विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए पदयात्रा निकाली गयी. फ्लैगमार्च प्रभारी ने कहा कि जिले में 26 अप्रैल को मतदान होगा. मतदाताओं और आम लोगों में विश्वास जगाने और अपराधियों में भय पैदा करने के लिए जिले के विभिन्न ग्राम पंचायतों में अलग-अलग दिनों में ये फ्लैग मार्च निकाले जा रहे हैं.