Aapka Rajasthan

Tonk पुलिस की कार्रवाई से बजरी माफियाओं में मचा हड़कंप, डम्पर जब्त

 
Tonk पुलिस की कार्रवाई से बजरी माफियाओं में मचा हड़कंप, डम्पर जब्त

टोंक न्यूज़ डेस्क, बरोनी थाना पुलिस ने अवैध बजरी खनन और परिवहन के खिलाफ शुक्रवार को भी कार्रवाई की। पुलिस ने पचास टन बजरी से भरे डंपर को जब्त कर डंपर चालक को गिरफ्तार कर लिया। करीब 50 टन अवैध बजरी से भरे डंपर को नोहटा मोड के पास से जब्त कर डंपर चालक रमेश (32) पुत्र स्व० प्रताप रैगर निवासी गंगापुरा थाना दत्तवास को गिरफ्तार किया।

पुलिस चालक और वाहन मालिक के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई कर रही है। बरोनी थाना प्रभारी ओमप्रकाश ने बताया कि SP संजीव नैन के आदेश पर क्षेत्र में बरोनी थाना पुलिस अवैध बजरी बजरी खनन पर लगातार कार्रवाई कर रही है।

दो दिन पहले भी एक ही दिन में पकड़े थे पांच वाहन

अवैध बजरी खनन और परिवहन के खिलाफ बरोनी थाना पुलिस आए दिन कड़ी कार्रवाई कर रही है। दो दिन पहले भी एक ही दिन में बजरी से भरी पांच ट्रैक्टर- ट्रॉली जब्त की थी।