Tonk पर्यावरण संतुलन के लिए पौधरोपण बेहद आवश्यक
टोंक न्यूज़ डेस्क, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय चंदलाई एवं प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय शाखा टोंक के संयुक्त तत्वावधान में पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। राजयोग शिक्षिका ब्रह्माकुमारी रितु दीदी ने विद्यालय की प्रधानाचार्या सविता वर्मा, शिक्षिकाओं एवं विद्यार्थियों के साथ दर्जनों पौधे रोपे। इस अवसर पर राजयोग शिक्षिका ब्रह्माकुमारी रितु दीदी ने कहा कि आध्यात्मिक शिक्षा हमें संस्कारवान एवं मर्यादित आचरण करना सिखाती है। उन्होंने समय का महत्व बताते हुए कहा कि हमें किसी की कमियों एवं कमजोरियों को देखने में अपना समय बर्बाद नहीं करना चाहिए,
बल्कि स्वयं को देखना चाहिए। हमें स्वयं की कमजोरियों को दूर करने का प्रयास करना चाहिए। हमें अपना लक्ष्य स्पष्ट कर उत्साह एवं सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ना चाहिए। कभी निराश न हों, सकारात्मक सोच से बड़ी से बड़ी समस्या का भी समाधान हो सकता है। साथ ही उन्होंने कहा कि अपने वर्तमान एवं भविष्य को सुरक्षित बनाने के लिए आप सभी बच्चों को अधिक से अधिक पौधे लगाने एवं उन्हें बड़ा करने की जिम्मेदारी लेनी होगी।
साथ ही दीदी ने देवनारायण मंदिर के सेवक बाबा रामलाल भगत के सहयोग से मंदिर परिसर में अनार, शीशम, अमरूद, हरसिंगार, बेलपत्र, मोगरा, गुड़हल, सदाबहार, आंवला, नीम आदि के 50 से अधिक पौधे रोपे। साथ ही उन्होंने बाबा रामलाल भगत को परमपिता परमेश्वर शिव का दिव्य संदेश और दिव्य उपहार दिया। इस अवसर पर बीके रेखा, बीके शंकुतला, बीके सागर, बीके संतोष, बीके मुन्नी, बीके प्रदीप, बीके मंजू, बीके लक्ष्मी, बीके पूजा, बीके छोटी, बीके प्रेरणा आदि उपस्थित थे।