Tonk गर्भगृह पुनर्निर्माण एवं शिखर निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया
Aug 1, 2024, 19:36 IST
टोंक न्यूज़ डेस्क, देवली शहर के लोगों का आस्था के केंद्र गंगागुरिया बालाजी मंदिर में गुरुवार को बालाजी मंदिर गर्भगृह पुननिर्माण एवं शिखर निर्माण का कार्य नींव पूजन के साथ शुरू हुआ।इस दौरान मंदिर के पुजारी पं यतेंद्र जोशी ने विधि विधान से पूजा अर्चना करवाई।
मन्दिर निर्माण समिति के मंत्री हुकुमचंद टेलर ने बताया कि बताया कि यह मन्दिर 300 वर्ष पुराना होने से पुनः निर्माण आवश्यक हो गया था। वहीं शिखर बनवाना भी प्रस्तावित था। मन्दिर में अन्दर व बाहर सफेद मार्बल का काम किया जाना प्रस्तावित है। इसके लिए सभी श्रद्धालु से भी अपेक्षित सहयोग का आह्वान किया गया है। इस मौके पर एक श्रद्धालु ने एक लाख एक हजार रुपए की राशि के सहयोग की घोषणा की। कार्यक्रम में मन्दिर निर्माण समिति के पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं श्रद्धालु उपस्थित थे।