Tonk जरूरतमंद लोगों के स्वास्थ्य जांच के लिए निशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित
Jun 21, 2024, 10:46 IST
टोंक न्यूज़ डेस्क, देवली में तालुका विधिक सेवा समिति एवं सिविल न्यायाधीश, न्यायिक मजिस्ट्रेट अनिशा शर्मा के निर्देश पर गुरुवार को कच्ची बस्ती पटेल नगर में निशुल्क चिकित्सा कैंप आयोजित हुआ।
विशेष डोर स्टैप काउंसिलिंग एवं मेगा विधिक चेतना शिविर आयोजन के तहत चिकित्सा विभाग की टीम द्वारा मेडिकल कैंप का आयोजन कर जरूरतमंद लोगों को निशुल्क स्वास्थ्य जांच की गई व दवाइयाँ उपलब्ध करवाई गई। शिविर में उपस्थित लोगों को स्वास्थ्य लाभ उपलब्ध करवाने के साथ केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में भी जानकारी दी गई।
मेडिकल कैंप के दौरान डॉ. सुधा मंगल (शिशु रोग विशेषज्ञ), डॉ. नवरतन बैरवा (फिजीशियन), बृज मोहन शर्मा सचिव तालुका, रामराज मीणा, जितेन्द्र अग्रवाल, अन्जू चौधरी समेत पैरामेडिकल स्टाफ था।