Tonk छेड़छाड़ के मामले से परेशान सरकारी शिक्षिका ने की आत्महत्या
टोंक न्यूज़ डेस्क, पॉक्सो में मामला दर्ज होने से डिप्रेशन में चल रहे सरकारी स्कूल लेक्चरर ने सुसाइड कर लिया। पिता खाना खाने के लिए बुलाने कमरे में गए तो बेटा फंदे पर लटका हुआ था। मामला टोंक के पुरानी टोंक इलाके का मंगलवार दोपहर 1 बजे का है। सूचना पर पहुंची पुलिस को सुसाइड नोट मिला है। इसमें नाबालिग के परिजनों पर परेशान करने का आरोप लगाया है।
थाना प्रभारी उदयवीर सिंह ने बताया- मंगलवार दोपहर 1.30 बजे सूचना मिली थी कि 48 साल के लेक्चरर ने सुसाइड कर लिया है। परिजन ही उन्हें फंदे से उतारकर टोंक के सरकारी अस्पताल लाए थे। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने पोस्टमॉर्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया।
थाना प्रभारी ने बताया- सरकारी टीचर ने घर में ही लोहे के एंगल से रस्सी का फंदा बनाकर सुसाइड किया था। वे केमिस्ट्री (रसायन विज्ञान) के लेक्चरर थे। मृतक के भाई ने सुसाइड नोट के आधार पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया है। उन्होंने एक व्यक्ति के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दी है। मामले में जांच की जा रही है। उन्होंने बताया घर 2 मंजिला है। इस दौरान 1 बजे खाना खाने के लिए आवाज लगाई तो उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया। इसके बाद पिता ऊपर बुलाने गए तो फंदे से लटके देखा।
पुलिस ने बताया- नाबालिग छात्रा के परिजनों ने 29 जुलाई को सदर थाने में पॉक्सो एक्ट का मामला दर्ज कराया था। पॉक्सो के मामले का टीचर के परिजनों को भी मालूम नहीं था। उन्हें सुसाइड नोट से ही इसकी जानकारी मिली। प्राथमिक पूछताछ में सामने आया है कि वे आज स्कूल भी नहीं गए थे।