Tonk 31 मई को अजमेर में होगी मोदी की सभा, तैयारियों पर हुई चर्चा
May 26, 2023, 10:02 IST

टोंक न्यूज़ डेस्क, टोंक देवली में 31 मई को होने वाली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा को ऐतिहासिक बनाने सहित अन्य मुद्दों को लेकर गुरुवार को नसीरदा स्थित आदर्श विद्या मंदिर परिसर में बैठक हुई. देहात मंडल अध्यक्ष सत्यनारायण धाकड़ ने बताया कि बैठक में पूर्व विधायक राजेंद्र गुर्जर भी मौजूद थे. इस दौरान विधायक सहित वक्ताओं ने पीएम की जनसभा को सफल बनाने, उक्त जनसभा में अधिक से अधिक कार्यकर्ताओं को ले जाने तथा 9 के पूर्ण होने पर सरकार की उपलब्धियों को आम जनता तक पहुंचाने के उद्देश्य से जनता को संबोधित किया. केंद्र सरकार के वर्षों उन्होंने स्थानीय स्तर पर जनसभा की तैयारियों को लेकर भी चर्चा की। इससे पूर्व मां सरस्वती मां भारती के चित्र के समक्ष माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर सभा की शुरुआत की गई। इस दौरान कई भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।