Aapka Rajasthan

Tonk मंत्री कन्हैया चौधरी रघुनाथपुरा खुर्द में पीड़ितों के घर पहुंचे और सांत्वना दी

 
Tonk मंत्री कन्हैया चौधरी रघुनाथपुरा खुर्द में पीड़ितों के घर पहुंचे और सांत्वना दी

टोंक न्यूज़ डेस्क, मोहम्मदगढ़ पंचायत के रघुनाथ खुर्द गांव में तालाब के पानी में गईं भैंसें को बचाने के प्रयास में हंसराज (18), दिलखुश (17), विजय (16), विकास (17) बैरवा की डूबने से मौत होने के बाद जलदाय मंत्री कन्हैयालाल चौधरी गुरूवार शाम को मृतकों के घर पहुंचे। परिजनों से मिलकर सांत्वना दी व परिजनों को ढांढस बंधाया। उन्होंने मौके पर मौजूद चश्मदीद किशोर हरिकेश बैरवा से भी जानकारी ली। कैबिनेट मंत्री चौधरी ने कलेक्टर डॉ. सौम्या झा को पीड़ित परिवार को 10-10 लाख रुपए की मुख्यमंत्री आयुष्मान योजना के तहत आर्थिक सहायता तथा मृतकों के पिता को संविदा पर नौकरी व मां को नौकरी देने व मृतक की बहन को अच्छे स्कूल में पढ़ाने की बात कही।

साथ ही पीएम आवास के लिए उचित कार्रवाई के लिए कहा। कलेक्टर को घटना स्थल की पुलिया की ऊंचाई बढ़ाने, मोहम्मदगढ़ में टावर के पास रपटे पर पुलिया निर्माण कराने के निर्देश दिए। ग्रामीणों ने मंत्री को ढिकोलिया से मोहम्मदगढ़ तक सड़क तथा सब ग्रिड स्टेशन के पास पुलिया को भी सही करवाने के लिए अवगत कराया। इस दौरान निवाई विधायक रामसहाय वर्मा, पूर्व विधायक राजेंद्र गुर्जर, जिला प्रमुख सरोज बंसल, टोंक पूर्व विधायक अजीत मेहता, कलेक्टर डॉ. सौम्या झा, एसडीएम त्रिलोक चंद मीणा, नगरफोर्ट तहसीलदार नंदलाल ढिंढारिया, उनियारा तहसीलदार कैलाश चंद मीना, पटवारी जयसिंह चौधरी, कृषि पर्यवेक्षक रामहेत मीणा सहित प्रशासन मौजूद रहा।