Tonk लोकनृत्य के माध्यम से मतदान के प्रति किया जागरूक
Apr 19, 2024, 23:18 IST
टोंक न्यूज़ डेस्क, लोकसभा चुनाव 2022 में स्वीप गतिविधियों के तहत लोक नृत्य के माध्यम से मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक किया गया। सफाई निरीक्षक कुलदीप सिंह शक्तिवत ने बताया कि नगर पालिका अधिशाषी अधिकारी पवन कुमार शर्मा के निर्देशानुसार पुरानी केकड़ी अजमेर रोड पर महाराणा प्रताप आवासीय योजना गाड़िया लोहार बस्ती में लोक नृत्य कलाकारों ने कच्ची घोड़ी नृत्य प्रस्तुत किया।
अनुसूचित जाति एवं जनजाति के लोगों को अधिक से अधिक मतदान करने हेतु प्रेरित किया गया। इस दौरान कनिष्ठ सहायक अल्ताफ हुसैन व अनिल बैरवा सहित कई कर्मचारी मौजूद रहे।