Tonk जयकारों के बीच पैदल यात्री रामदेवरा के लिए रवाना
Aug 22, 2024, 16:00 IST
टोंक न्यूज़ डेस्क, रामदेवरा (जैसलमेर) के लिए श्री बाबा रामदेव पदयात्रा संघ लांबाहरिसिंह से पदयात्रा धूमधाम से रवाना हुई। बालाबेरी बालाजी से डीजे पर बाबा रामदेव के भजनों के बीच दर्जनों पदयात्री रुणिचा धाम के जयकारे लगाते हुए रवाना हुए।
पदयात्रा में डीजे पर म्हारो हेलो सुणो जी रामा पीर, पीरों के पीर रामा पीर, रुणिचा रा धणिया जमाल जी का कंवरा आदि भजनों पर पदयात्रियों के साथ चल रहे महिला-पुरुष नाचते-गाजे रवाना हुए। करीब 400 किमी लंबी पदयात्रा पूरी कर पदयात्री विभिन्न धार्मिक स्थलों के दर्शन करते हुए बाबा रामदेवजी की समाधि पहुंचकर ध्वज अर्पण करेंगे।