Tonk वकीलों ने कलेक्टर डॉ. सौम्या झा को ज्ञापन देकर एसडीएम की शिकायत की
टोंक न्यूज़ डेस्क, पीपलू के वकीलों ने कलेक्टर डॉ. सौम्या झा से मुलाकात कर एसडीएम वर्षा शर्मा की शिकायत की है। साथ ही वकीलों ने कलेक्टर को ज्ञापन भी सौंपा है, जिसमें एसडीएम पर मनमानी करने और वकीलों से गलत व्यवहार करने का आरोप भी लगाया है।
ज्ञापन देते समय कई वकील मौजूद रहे। इस दौरान एडवोकेट विवेक चौधरी, राजाराम चौधरी, चतुर्भुज गुर्जर, श्याम विजय, आसिफ शकूर,कमलेश गुर्जर, भरत गुर्जर, देवराज गुर्जर, नरेंद्र गुर्जर, मदनलाल चौधरी, हेमराज गुर्जर, छीतरलाल प्रजापत आदि ने बताया कि SDM असम्मान जनक व्यवहार करती है, लगातार सुनवाई नहीं करती है। स्टे प्रकरणों की लंबित रखती है और अपनी मनमानी करती है।
वकीलों ने ज्ञापन में देते हुए आरोप लगाया कि एसडीएम रोजाना अपनी इच्छानुसार कोर्ट समय निर्धारित कर वकीलों को परेशान करती है। इसके चलते वकीलों को टोंक कोर्ट में भी अपने केसों के लिए समय नहीं दे पाते है। विरोध जताने पर आदेशिका पर टोका टिप्पणी करने की धमकी देती है। कई बार कोर्ट में बैठने की व्यवस्था के लिए कहने पर भी व्यवस्था नहीं हुई।