Tonk किसान महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जाट आज करेंगे बैठक
टोंक न्यूज़ डेस्क, किसानों की समस्याओं के समाधान को लेकर शनिवार को किसान महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामपाल जाट के मुख्य आतिथ्य में जोधपुरिया धाम मंदिर प्रांगण में किसानों की बैठक होगी। इसमें किसानों की समस्या का समाधान आचार संहिता से पहले कराने पर चर्चा होगी। प्रशासन चुनाव से पहले नहीं मानता है तो आंदोलन शुरू किया जाएगा।
किसान महापंचायत के युवा प्रदेशाध्यक्ष रामेश्वर प्रसाद चौधरी ने बताया कि किसानों की समस्या को लेकर कल बैठक में आन्दोलन की रणनीति तैयार होगी। संगठन के माध्यम से हमारी कोशिश रहेगी कि उपचुनावों की आचार संहिता से पहले किसानों की समस्या का समाधान हो। इसके लिए कल आगे के आंदोलन को लेकर निर्णय लिया जाएगा।
उन्होंने बताया कि किसानों की समस्याओं को लेकर उपखंड अधिकारी निवाई के साथ किसानों की चार बार बैठक भी असफल हो चुकी है। इससे किसानों की समस्या जस की तस बनीं हुई है। चौधरी ने बताया कि प्रशासनिक उदासीनता के कारण कठोर क़दम उठाने का फैसला लिया है। ताकि किसानों की समस्या का समाधान जल्द हो।
किसानों की मांग है कि ईआरसीपी के माध्यम से निवाई को पानी देना, सूअरों द्वारा फसलों को नुकसान से बचाना, डीएपी यूरिया की कीमत और काला बाजारी पर अंकुश लगाने समेत फसल खराबे की विशेष गिरदावरी आदि मांगे है। इन सभी मांगों को लेकर 31 अगस्त को किसानों की बड़ी बैठक हैं । इसमें जिले के विभिन्न स्थानों से किसान आयंगे। शनिवार को साढ़े ग्यारह बजे किसान नेता संबोधित करेंगे