Aapka Rajasthan

Tonk प्रभारी सचिव प्रकाशचन्द्र शर्मा ने देवली अस्पताल का दौरा किया

 
Tonk प्रभारी सचिव प्रकाशचन्द्र शर्मा ने देवली अस्पताल का दौरा किया 

टोंक न्यूज़ डेस्क, टोंक जिले के दौरे पर आए प्रभारी सचिव प्रकाशचंद्र शर्मा दूसरे दिन बुधवार को देवली पहुंचे। यहां उन्होंने सरकारी अस्पताल का निरीक्षण किया। उन्होंने वार्ड में जाकर सफाई, कूलर, एसी, पंखों की स्थिति देखी तथा मरीजों की सुविधा के मद्देनजर संसाधन जुटाने को कहा। इस दौरान एडीएम बीसलपुर हरिताभ आदित्य, उपखंड अधिकारी देवली दुर्गा प्रसाद मीना सहित अधिकारी व चिकित्सक मौजूद रहे। इस दौरान प्रभारी सचिव ने बीसलपुर बांध का भी दौरा किया तथा पेयजल को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

इस दौरान चिकित्सा अधिकारी प्रभारी राजकुमार गुप्ता ने बताया कि सोमवार को टोंक सीएमएचओ की बैठक में भेजे गए प्रस्तावों को पारित कर दिया गया। इस दौरान हुई एमआरएस बैठक में टेंडर भी जारी कर दिए गए। उन्होंने बताया कि टेंडर अवधि पांच जून तक है। इस माह तक जरूरत के अनुसार 15 एसी खरीदकर वार्डों में एसी लगा दिए जाएंगे। प्रभारी ने बताया कि हाल ही में 15 कूलर खरीदे गए हैं। जिनमें से पांच कूलर वार्ड व ओपीडी में लगा दिए गए हैं।