Tonk सरकारी जमीन से कब्जे हटाए गए, पुलिस बल तैनात रहा
टोंक न्यूज़ डेस्क, अलीगढ़ क्षेत्र की उखलाना ग्राम पंचायत में टोंक-सवाई माधोपुर रोड पर सरकारी जमीन पर कच्चे पक्के अतिक्रमण को कोर्ट के आदेश पर SDM की मौजूदगी में बुधवार को भारी पुलिस बल के साथ ढहा दिया। यह अतिक्रमण पांच जेसीबी की मदद से हटाया गया है। करीब एक दर्जन कच्चे पक्के मकानों को ध्वस्त किया है। इस कार्रवाई के दौरान प्रशासन ने लोगों को दो सौ मीटर दूर रखा। कार्रवाई स्थल से आमजन को दो सौ मीटर दूरी पर रखने से अतिक्रमण हटाने में व्यवधान ना हो। ज्ञात रहे कि अलीगढ़ रेगर मोहल्ले के सामने सरकारी जमीन है।
यह यह मुख्य सड़क किनारे है। करीब तीन वर्ष पूर्व इस जमीन पर लोगों ने कच्चे पक्के अतिक्रमण कर लिया। यह उखलाना ग्राम पंचायत में आती है। वहां की सरपंच सरोज मीना ने इस जमीन से अतिक्रमण हटवाने के लिए सरकार को अवगत कराया। एक बार तो काफी टाइम पहले अतिक्रमण हटा दिया था। लेकिन फिर लोगों ने अतिक्रमण कर लिया। फिर लोग अतिकमण हटाने के लिए न्यायालय में याचिका दायर की।
न्यायालय ने जमीन से अतिक्रमण हटाने के आदेश जारी कर दिए। जिसके बाद पुलिस के भारी लवाजमे के साथ इस बेशकीमती जमीन से बुधवार को पांच जेसीबी मशीनों की मदद से अतिक्रमण हटा दिया गया।
हालांकि कुछ लोगों ने आरोप भी लगाया है कि उनके खाते की जमीन पर बने पक्के भवन को भी तोड़ दिया। सदर सगीर आलम ने बताया उसका चार पांच साल से खाते की जमीन में बने मकान को तोड़ दिया। जबकि उसमें बिजली का कनेक्शन हो रखा था। इनपुट:मुनीम मीना, अलीगढ़।