Tonk बरदपुरा में दो मकानों में चोरी, जेवर और नगदी लेकर फरार
टोंक न्यूज़ डेस्क, बरड़पुरा निवासी दो ग्रामीणों ने बुधवार को हनुमान नगर थाने में अपने मकान से लाखों रुपए के जेवरात व नकदी चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराई। पीडि़तों ने बताया कि चोरों ने वारदात उस समय की, जब परिवार के सदस्य मकान में सो रहे थे। बरड़पुरा निवासी भंवरलाल पुत्र सोनाथ ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। उसने रिपोर्ट में बताया कि 11 जून की रात को वह अपने परिवार के साथ मकान के आंगन में सो रहा था। इस दौरान चोरों ने मकान का ताला तोड़ दिया और पीछे की तरफ से कमरों में घुस गए। चोरों ने अलमारी व बक्से में रखे आधा किलो चांदी की कनकती, आधा किलो चांदी की पायल, 250 ग्राम वजनी चांदी की पायल, 100 ग्राम का सिरका, दो जोड़ी कोलरिया व 5 हजार रुपए नकद चुरा लिए।
इसी प्रकार चोरों ने लादू लाल पुत्र कल्याणमल रैगर के मकान में भी चोरी की। चोरों ने यहां से तीन सोने की अंगूठियां, तीन-चार चांदी की अंगूठियां, दो जोड़ी बेबी चूड़ियां, तीन जोड़ी पायल, झुमके, चांदी की अंगूठी, चम्मच, सिक्के और 5 हजार रुपए नकद चुरा लिए। इसी तरह चोरों ने 3 से 4 तोले का सोने का हार, चेन, सोने की बालियां, चांदी की चूड़ियां, दो जोड़ी सोने की नोज पिन, 10 से 12 चांदी के सिक्के, सोने की बालियां, चांदी की पायल समेत लाखों रुपए के सोने, चांदी के जेवरात और नकदी चुरा ली। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।