Tonk बोर्ड परीक्षा में सर्वोच्च अंक लाने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया
टोंक न्यूज़ डेस्क, कस्बे में स्थित महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में बोर्ड परीक्षा में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों के सम्मान में सम्मान समारोह का आयोजन कर सम्मान जुलूस निकाला गया। प्रधानाचार्य वीना डोरिया व अध्यापक सूरज करण प्रजापत ने बताया कि ब्लॉक मुख्यालय पर बोर्ड कक्षा 12, 10 व 8 में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को साफा व माला पहनाकर सम्मानित किया गया तथा विजय जुलूस निकाला गया।
वरिष्ठ बृजमोहन चौधरी व अब्दुल समद ने बताया कि कक्षा 12 के ब्लॉक में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थी अनु प्रजापत, अनिशा, अनिता, गोगा खारोल, उर्वशी, रवि प्रभा, संजू गुर्जर, किरण बुनकर, मनीषा, टीना गुर्जर, प्रियंका, तनु, सानिया, कोमल प्रजापत, खुशी रहे तथा कक्षा 10 की छात्रा रोशनी खारोल, आर्या कुमावत, रेणु कंवर, तनु कुमावत, पायल तथा कक्षा 8 में सभी विषयों में ए ग्रेड प्राप्त करने वाली छात्रा अवनी जैन, अनु खारोल, अंशिका कुमावत, मोनिका गुर्जर, कृतिका कुमावत रही तथा उपस्थित सभी विद्यार्थियों को उनकी उपलब्धियों से अवगत कराया गया। करवाया है।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य वीना डोरिया, सेवानिवृत्त शिक्षिका अनुसिया कुमावत, वरिष्ठ शिक्षक सूरज करण प्रजापत, ब्रजमोहन चौधरी, सीताराम चौधरी, दुर्गा लाल, मक्खन लाल, मोती लाल, जितेश सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।