Aapka Rajasthan

Tonk किसानों को कृषि उपकरणों की खरीद पर मिलेगी 50% सब्सिडी

 
Tonk किसानों को कृषि उपकरणों की खरीद पर मिलेगी 50% सब्सिडी

टोंक न्यूज़ डेस्क, किसानों को कम लागत पर जुताई, जुताई व बुवाई जैसे कठिन कार्य करने के लिए अब कृषि यंत्र अधिकतम 50 प्रतिशत अनुदान पर उपलब्ध कराए जाएंगे। इसके लिए 13 सितंबर तक ऑनलाइन आवेदन किया जा सकेगा। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सब मिशन ऑन एग्रीकल्चर मैकेनाइजेशन योजना के तहत किसानों को यह राहत दी है। इससे किसानों पर आर्थिक बोझ कम होगा और कम लागत में कृषि कार्य हो सकेंगे। ऐसे में किसानों की आय में भी बढ़ोतरी होगी। कृषि अधिकारी कजोड़मल गुर्जर ने बताया कि इस योजना के तहत अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, लघु, सीमांत व महिला किसानों को ट्रैक्टर के बीएचपी के आधार पर लागत का अधिकतम 50 प्रतिशत तक कृषि यंत्रों पर अनुदान दिया जाएगा तथा अन्य श्रेणी के किसानों को लागत का अधिकतम 40 प्रतिशत अनुदान दिया जाएगा।

लघु एवं सीमांत श्रेणी के किसानों को ऑनलाइन आवेदन करने से पहले जन आधार में लघु एवं सीमांत श्रेणी को जुड़वाना जरूरी है, आवेदन के दौरान यह प्रमाण पत्र संलग्न करना होगा। उन्होंने बताया कि जनाधार कार्ड, जमाबंदी की नकल, कृषि उपकरणों के कोटेशन आदि दस्तावेजों की सहायता से ई-मित्र के माध्यम से राज किसान साथी पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। किसानों को सभी प्रकार के प्रचलित ट्रैक्टर चालित कृषि उपकरणों जैसे रोटावेटर, थ्रेसर, कल्टीवेटर, बंडफार्मर, रीपर, सीड कम फर्टिलाइजर ड्रिल, डिस्क हैरो, प्लाऊ आदि पर अनुदान दिया जाएगा। किसान द्वारा पंजीकृत फर्म से कृषि उपकरण खरीदने तथा सत्यापन के पश्चात उसके जनाधार से जुड़े बैंक खाते में अनुदान राशि हस्तांतरित की जाएगी।