Tonk पूर्व सरपंच के बेटे समेत दो युवकों ने की आत्महत्या
टोंक न्यूज़ डेस्क, टोंक जिले के दूनी और घाड़ थाना क्षेत्र में पूर्व सरपंच के पुत्र समेत दो युवकों ने गले में रस्सी का फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। इसकी जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों के शवों का पोस्टमार्टम कर उनके परिजनों को सौंप दिए।
इससे पहले आवां सरपंच दिव्यांश एम भारद्वाज भी दूनी अस्पताल पहुंचे और परिजनों को ढांढस बंधाया। आवां पुलिस चौकी प्रभारी ASI उदय लाल बैरवा ने बताया कि बुधवार दोपहर करीब 12 बजे सूचना मिली थी कि आवां में एक मकान में ख्वासपुरा की पूर्व सरपंच रसाल देवी के बेटे ने सुसाइड कर लिया। उसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। परिजनों और लोगों ने शव को उतार लिया था। पुलिस शव को दूनी अस्पताल ले आई। बाद में जयपुर गए मृतक का पिता बन्ना लाल जयपुर से और आवां सरपंच भारद्वाज भी दूनी अस्पताल पहुंचे। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। अभी आत्महत्या के कारणों का पता नहीं लगा है। मोहित बीपीएड कर रहा था।
ASI उदय लाल ने बताया कि जांच दूनी थाना क्षेत्र के ख्वासपुरा हाल आवां निवासी मोहित (21) पुत्र बन्ना लाल राव है। बुधवार को अज्ञात कारणों के चलते इसने सुसाइड कर लिया। जांच के बाद मौत के वास्तविक कारणों का पता लगेगा।