Tonk पर्यावरणविद् ने बसेड़ा में विभिन्न किस्मों के 500 पौधे बांटे
Aug 29, 2024, 13:00 IST
टोंक न्यूज़ डेस्क, बासेड़ा में पर्यावरण प्रेमी शिवजी लाल चौधरी ने स्कूली छात्रों व ग्राम वासियों को निशुल्क नीम, शीशम, गुलमोहर, कंजर, अनार, बिल्व पत्र, गुडल, नीबू, अमरूद, जामुन आदि कई प्रजाति के 500 पौधे वितरण किए। सभी बच्चों व ग्रामीणों ने सार्वजनिक स्थानों पर ले जाकर पौधरोपण किया।
इस अवसर पर आरएसएस के पुरुषोत्तम शर्मा जिला संचालक, दुर्गालाल सैनी टोडा, धर्म जागरण मंच के रामदयाल शर्मा गोलेहडा, शंकर लाल, गोपाल, रतन, मुकेश, सांवर मल आदि मौजूद रहे। पुरुषोत्तम शर्मा ने पर्यावरण रक्षा एवं प्रकृति प्रेम पर विशेष प्रकाश डाला।