Aapka Rajasthan

Tonk सहयोग एवं समर्पण के साथ आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया

 
Tonk  सहयोग एवं समर्पण के साथ आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया

टोंक न्यूज़ डेस्क, देवली में राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड स्थानीय संघ के तत्वावधान में गाइड ग्रुप प्रशिक्षण शिविर की रविवार को मुख्य ब्लॉक शिक्षाधिकारी रामराय मीणा ने ध्वजारोहण कर शुरुआत की ।

स्थानीय संघ सचिव द्वारका प्रसाद प्रजापत ने बताया कि मीणा ने गाइड ट्रूप को संबोधित करते हुए कहा कि "स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविर में सीखा गया ज्ञान जीवन भर आत्मसात करने योग्य है, स्वावलंबन,सहयोग और समर्पण भाव के साथ जीवन में सदैव आगे बढ़ते चलना ही श्रेष्ठ गुण है। इस अवसर पर महाविद्यालय सपोर्टिव टीम से व्याख्याता मनोज प्रजापत,वीणा शर्मा व कैलाश चंद्र गुर्जर ने भी छात्राध्यापिकाओं को दिशा निर्देश प्रदान किए।

ट्रेनिंग काउंसलर खेमराज मीणा व अनिल गौतम ने बताया कि इस 7 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में देव कन्या शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय की 93 स्टूडेंट्स ने भाग ले रही है जिनको पायनियरिंग, निनाद,स्काउट गाइड का इतिहास, विभिन्न गाठे,खोज के चिह्न, मानचित्र पठन आदि अनेक विषयों की कक्षाएं गईं जा रही है। ट्रेनिंग काउंसलर मुकेश प्रजापति, झीलमवती, ज्योति सांसी, हेमलता,गणपत सिंह द्वारा विभिन्न प्रशिक्षण दिए जा रहे है।