Tonk जिलाधिकारी ने जिले में पर्यटन को बढ़ावा देने के दिए निर्देश
टोंक न्यूज़ डेस्क, जिले में पर्यटन विकास को बढ़ावा देने के लिए सोमवार को कलेक्टर डॉ. सौम्या झा की अध्यक्षता में जिला पर्यटन विकास समिति की बैठक हुई। इसमें कलेक्टर ने जिले के पर्यटन विकास को लेकर अधिकारियों से चर्चा की तथा कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। पर्यटन विभाग के सहायक निदेशक मधुसूदन ने बताया कि बीसलपुर बांध को आकर्षक पर्यटन स्थल बनाने के लिए मुख्यमंत्री की बजट घोषणा में मिनी गोवा व जिप लाइन का कार्य शुरू किया जाना है।
कलेक्टर ने कार्यकारी एजेंसी वन विभाग व जल संसाधन विभाग (ईआरसीपी) को 15 दिन में टेंडर प्रक्रिया पूरी कर कार्य शुरू करने के निर्देश दिए। एसडीएम देवली दुर्गा प्रसाद मीना को देवली के धवां कलां में संत धन्ना भगत के पैनोरमा को जुलाई माह में विधिवत शुरू करने के लिए खाका तैयार करने को कहा। उन्होंने उपखंड निवाई में भगवान देवनारायण के पैनोरमा के निर्माण प्रगति के बारे में एसडीएन सुरेश कुमार हरसोलिया से जानकारी ली। कलेक्टर ने वन विभाग को रसिया की छतरी व लवकुश वाटिका के बीच ट्रैक बनाने व साइन बोर्ड लगाने के निर्देश दिए। साथ ही पक्का बंधा क्षेत्र को आकर्षण का केन्द्र बनाने के लिए नगर परिषद एवं उपखण्ड अधिकारी को भ्रमण कर संभावनाएं तलाशने को कहा।