Tonk जिलाधिकारी ने ग्राम सभा में वृक्षारोपण पर दिया जोर
टोंक न्यूज़ डेस्क, भटियानी में गुरुवार को ग्राम सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सरपंच कौशल्या देवी तेला ने की। ग्राम सभा में सरकारी स्कूल, उप स्वास्थ्य केंद्र व आयुर्वेदिक अस्पताल में सीमेंट ब्लॉक बिछाने सहित अन्य प्रस्ताव लिए गए। इस दौरान वीडीओ बाबूलाल प्रजापत, प्रधानाचार्य विनोद कुमार राव, विद्यालय सहायक पुखराज टांक, रोजगार सहायक गुलाबचंद, प्रहलाद तेला, सीएचओ छोटूलाल गुर्जर, वार्ड पंच घनश्याम सहित अन्य ग्रामीण मौजूद रहे। केकड़ी/मेवड़ाकला मोलकिया मुख्यालय पर गुरुवार को आयोजित विशेष ग्राम सभा के दौरान औपचारिकताएं पूरी की गई। जानकारी व प्रचार-प्रसार के अभाव में ग्राम सभा में कोरम भी पूरा नहीं हो पाया। चंद लोगों को बुलाकर व ग्राम सभा के फोटो खींचकर औपचारिकताएं पूरी की गई। ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग की ओर से गुरुवार को प्रदेश में ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर ग्राम सभा का आयोजन किया गया। विशेष ग्राम सभा में उन पंचायतों में नल मित्र का चयन किया जाना था, जहां जल जीवन मिशन के तहत नल मित्र का चयन नहीं हुआ।
वन विभाग द्वारा किए जा रहे पौधरोपण कार्य व विभागीय योजनाओं तथा नए कानून के बारे में जानकारी दी जानी थी। लेकिन दोपहर तक पंचायत मोलकिया में ताला लटका रहा। दोपहर दो बजे सहायक सचिव राजेंद्र प्रसाद ने कुछ लोगों को बुलाकर फोटो खींचकर ग्राम सभा की औपचारिकताएं पूरी की। विभाग द्वारा जारी आदेश के बाद भी विशेष ग्राम सभा में लापरवाही बरती गई। इससे आमजन नए कानून व सरकार की योजनाओं से संबंधित जानकारी से अनभिज्ञ रहे। विशेष ग्राम सभा के आयोजन को लेकर ग्राम पंचायत प्रशासन की ओर से किसी प्रकार का प्रचार-प्रसार नहीं किया गया। ^ग्राम सभा का समय दो बजे था। मैं वहीं बैठा था। संबंधित विभाग के कार्मिक नहीं आए थे।
इस कारण कानूनी जानकारी नहीं दी जा सकी। जो लोग ग्राम सभा में आए, उन्हें ग्राम सभा की जानकारी दी गई। राजेंद्र प्रसाद, सहायक सचिव, ग्राम पंचायत मोलकिया जूनिया| कस्बे में एक जुलाई 2024 को देशभर में लागू होने जा रहे तीन नए आपराधिक कानून भारतीय न्याय संहिता 2023, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 और भारतीय साक्ष्य अधिनियम 2023 को लेकर विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया गया। ग्राम सभा में मौजूद जिला कलेक्टर श्वेता चौहान ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि इस विधेयक से समाज के गरीब, वंचित और कमजोर वर्ग के लोगों को सुरक्षा में बढ़ोतरी होगी। कलेक्टर ने ग्रामीणों से कहा कि वे इस बरसात के मौसम में अधिक से अधिक पौधे लगाकर अपनी सुरक्षा सुनिश्चित करें।