Tonk देवउठनी पर बजेगी शहनाई, होटल-मैरिज गार्डन बुक, तैयारी पूरी
टोंक न्यूज़ डेस्क, टोंक जिले में पिछले पांच माह से थमी शहनाइयां जल्द ही गूंजने लगेगी। इसके तहत 23 से 30 नवंबर तक 8 दिन में विवाह के 6 शुभ मुहूर्त है। इनमें 23 नवंबर को देव उठनी एकादशी को स्वयं सिद्ध अबूझ सावा रहेगा। नवंबर में 6 और साल के अंतिम महीने दिसंबर में 7 सावे रहेंगे। इस बार सावन अधिक मास के कारण चातुर्मास चार की जगह पांच माह का रहा। चातुर्मास के साथ ही शहनाइयों की धूम थम गई थी। इस साल 23 नवंबर को देवउठनी एकादशी मनाई जाएगी और 24 नवंबर को तुलसी विवाह होगा। कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि 22 नवंबर को 11.03 मिनट बजे शुरू होगी और 23 नवंबर को 09.01 मिनट पर खत्म होगी। व्यापारियों में भी खुशी: विवाह समारोह शुरू होने पर व्यापारियों में भी खुशी है। इन दिनों बाजार में भी खरीदारी के लिए भीड़ है। लोग विवाह के लिए सामान खरीदने आ रहे हैं।
चार माह बाद शहर में गूंजेगी शहनाइयां
निवाई चार माह से देवउठनी एकादशी का इंतजार कर रहे व्यापारियों का इंतजार खत्म हो जाने से मुरझाए चेहरे खुशी से खिल उठे हैं। इन दिनों जमकर हुई खरीददारी से व्यापारियों अच्छा मुनाफा हुआ है। देवउठनी एकादशी पर उपखण्ड क्षेत्र में अविवाहित युवक-युवतियों के हाथ पीले होने जा रहे है, जिससे शहरी एवं ग्रामीण अंचल में विवाह की तैयारियों को लेकर चारों ओर धूम मची हुई है। घरों में जहां महिलाएं मांगलिक गीत गाकर दुल्हा-दुल्हन को हल्दी का लेप कर निखार रही है। वहीं युवक युवतियां महिला संगीत में डीजे साउण्ड की रंग बिरंगी लाइटों की चकाचौंध में फिल्मी गानों पर जमकर थिरक रहे है। देवउठनी एकादशी पर विवाह होने से शहर की सभी धर्मशालाएं, होटले व सार्वजनिक स्थल बुक हो चुके है। साथ ही एडवांस बुकिंग के चलते टेन्ट हाउस, ईलेक्ट्रिकल्स, हलवाई, पण्डित, नाई, धोबी, चाट-पकौड़े, घोड़ी, बैण्ड-बाजे सहित विवाह में काम करने वाले लोग व्यस्त नजर आ रहे है।वहीं बारात में जाने के लिए कार के किराए की रेटे बढ़ गई है।