Tonk कलेक्टर ने आवां गिरदावर को शिविर में लापरवाही पर बरतने पर किया निलंबित
May 25, 2023, 19:15 IST

टोंक न्यूज़ डेस्क, टोंक राज्य सरकार द्वारा लगाए जा रहे महंगाई राहत शिविर का निरीक्षण करने पहुंची कलेक्टर चिन्मयी गोपाल कर्मचारियों की कार्यशैली से नाराज नजर आईं. कलेक्टर ने प्रशासनिक अधिकारियों व कर्मचारियों की लापरवाही पर नाराजगी जताते हुए आवां के भू-अभिलेख निरीक्षक (गिरदावर) राधेश्याम मीणा को निलंबित कर दिया. इसी प्रकार दूनी तहसीलदार रामसिंह मीणा को भी मंहगाई राहत शिविरों की समुचित प्रगति नहीं करने पर फटकार लगाई। कलेक्टर ने कहा कि खेतों की ओर जाने वाली सड़कों से संबंधित मामले के निस्तारण में लापरवाही बरती जा रही है. किसानों की शिकायतों के बावजूद सड़कों के मामले में लापरवाही की जा रही है।
जिले भर में स्थापित किए जा रहे महंगाई राहत शिविरों की व्यवस्था व प्रगति को लेकर कलेक्टर चिन्मयी गोपाल इन शिविरों का दौरा कर रही हैं. बुधवार को कलेक्टर अवां, खवासपुरा सहित कई पंचायतों में आयोजित शिविरों का निरीक्षण किया. कलेक्टर चिन्मयी गोपाल ने जब तहसीलदार रामसिंह से आवां पंचायत शिविर में लगे शिविर की प्रगति के बारे में पूछा तो वह संतोषजनक जवाब नहीं दे सके. इस पर कलेक्टर भड़क गए। साथ ही कहा कि सरकार की योजनाओं का लाभ आम आदमी को मिले, इसे लेकर गंभीर न हों। उधर, खेत की सड़कों के मामले में लापरवाही बरतने पर आवन गिरदावर राधेश्याम मीणा को भी कलेक्टर ने निलंबित कर दिया.