Aapka Rajasthan

Tonk शहर की बिगड़ती व्यवस्था में होगा सुधार, अब जाकर जागा नगर परिषद

 
Tonk शहर की बिगड़ती व्यवस्था में होगा सुधार, अब जाकर जागा नगर परिषद

टोंक न्यूज़ डेस्क, टोंक  शहर में बिगड़ी सफाई व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए नगर परिषद आयुक्त ममता नागर शुक्रवार को शहर के विभिन्न इलाकों में पहुंची। जहां निरीक्षण कर सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। इसमें कहा कि सफाई व्यवस्था में किसी प्रकार की कोई कमी नहीं रहनी चाहिए। गौरतलब है कि राजस्थान पत्रिका में शहर की सफाई समेत अन्य अव्यवस्थाओं को लेकर खबरों का प्रकाशन किया है। इसके बाद नगर परिषद आयुक्त शहर के विभिन्न इलाकों में पहुंची और सम्बन्धित अधिकारी को व्यवस्थाओं में सुधार के निर्देश दिए।

आयुक्त ममता नागर ने आगामी दिनों में आयोजित मेलों को ध्यान में रखते हुए शहर की सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने सफाई निरीक्षक, हल्का जमादार तथा लाइट प्रभारी को मेला स्थलों पर सम्पूर्ण व्यवस्था कराने के निर्देश दिए। गौरतलब है कि नगर परिषद ने घर-घर कचरा संग्रहण का टेंडर जारी किया है। इसके बावजूद शहर में सफाई व्यवस्था चरमा रही है। ऐसे में शहर के लोगों को गंदगी के बीच रहना पड़ रहा है। इसकी भी शिकायत लगातार मिल रही है।

शहर में अवैध रूप से लगाए गए होर्डिग्स, बैनर आदि को तुरन्त प्रभाव से हटाने के लिए कनिष्ठ अभियन्ता को कहा। अतिक्रमण प्रभारी एवं सफाई निरीक्षक को शहर के मुख्य मार्गों पर रखी हुई अवैध थडिय़ों, ठेलो आदि को हटाने के निर्देश दिए। इस दौरान लेखाधिकारी हजारी लाल भील, स्वास्थ्य निरीक्षक सुनील कुमार तथा कनिष्ठ अभियन्ता पप्पूलाल मीणा मौजूद थे। आयुक्त सिविल लाइन, ताल कटोरा, राज टॉकिज रोड, काफला सब्जी मण्डी, बड़ा कुआं सब्जी मण्डी, कृषि मण्डी के आस-पास एवं अन्नापूर्णा गणेश मन्दिर के के क्षेत्रों की सफाई व्यवस्था का जायजा लेने पहुंची। निरीक्षण के दौरान सफाई व्यवस्था को और अधिक व्यवस्थित रूप से चलाए जाने के लिए सफाई निरीक्षक एवं हल्का जमादारों को निर्देशित किया। सफाई के बाद कचरे को तुरन्त उठाए जाने के निर्देश दिए। सडक़ों पर चारा बेचने वालों को सडक़ किनारे से हटाकर निर्धारित स्थल पर चारा बेचने के लिए कहा।