Tonk जैन धर्म के 23वें भगवान पारसनाथ का मोक्ष कल्याणक दिवस मनाया गया
टोंक न्यूज़ डेस्क, कस्बे में जैन धर्म के 23 वें तीर्थंकर भगवान पारसनाथ का मोक्ष कल्याणक दिवस रविवार को बड़ी धूमधाम के साथ श्री ज्ञानमती दीक्षा तीर्थ पर भगवान पारसनाथ मंदिर में सकल दिगंबर जैन समाज व श्री ऋषभदेव जन सेवा संस्थान के तत्वाधान में आचार्य सुनील सागर जी महाराज की शिष्या आर्यिका आराध्या मति माताजी व आर्यिका आकाश मति माताजी ओर क्षुल्लिका संभाव मति माताजी के सानिध्य में मनाया गया।
इस मौके पर दिगंबर जैन मंदिर चंद्रप्रभु अग्रवाल मंदिर, श्री आदिनाथ मंदिर, श्री चंदप्रभु भगवान बीस पंक्तियां मंदिर में भगवान पारसनाथ का मंत्रोच्चारण के साथ अभिषेक, शांति धारा की गई। उसके बाद अष्टद्रव से विशेष पूजा अर्चना करके भगवान पारसनाथ का 2876 निर्वाणलाडू जैन धर्मावलंबियों द्वारा भक्ति भाव से चढ़ाया गया।
समिति के पारसमल मित्तल व पदम चंद कंदोई ने बताया कि भगवान पारसनाथ के प्रथम लड्डू चढ़ाने का सौभाग्य महावीर प्रसाद, खेमराज, मनीष कुमार, दिलखुश कोटवाल को मिला। इस अवसर पर शांति धारा करने का सौभाग्य गेंदीलाल पवन कुमार अरविंद कुमार वेद परिवार को मिला। 23वें तीर्थंकर के 23 परिवारों के द्वारा निर्वाण लड्डू चढ़ाया गया।
15 फुट की खगाडसर प्रतिमा पर दूध, दही, सर्वऔषधि, जल, चंदन से पंचामृत अभिषेक करते ही पारस बाबा व पानी वाले बाबा के जयकारा से संपूर्ण वातावरण गूंज उठा। इसी मौके पर समाज मंदिरों ने आचार्य गुरुदेव सुनील सागर जी महाराज के आशीर्वाद से ब्रह्मी लिप्यंतरण आर्यिका आराध्या मति माताजी ने द्रव्य संग्रह पुस्तक का विवेचन समाज बंधुओं से करवाया।