Aapka Rajasthan

Tonk भाजपा पार्षदों ने नगर परिषद की बैठक का किया बहिष्कार

 
Tonk भाजपा पार्षदों ने नगर परिषद की बैठक का किया बहिष्कार 

टोंक न्यूज़ डेस्क, नगर परिषद की साधारण सभा की बैठक गुरुवार को सभापति अली अहमद की अध्यक्षता में हुई। इसमें विपक्ष ने लंबे समय बाद हुई बैठक समेत विकास कार्य ठप होने की कहकर नारेबाजी करते हुए बैठक का बहिष्कार कर चले गए । बाद में कांग्रेस का बोर्ड पूरा होने पर एजेंडे के अनुसार कई बिंदुओं पर चर्चा हुई। विकास कार्यों का अनुमोदन किया गया।

इस दौरान पार्षद सुनील बंसल ने तेलियान तालाब के विकास एवं वहां की समस्या का और युसूफ इंजीनियर ने शहर की गंभीर समस्या सीवरेज लाइन में बरती गई लापरवाही का मुद्दा उठाया। इस पर आयुक्त ममता नागर ने कहा सीवरेज कार्य करने वाले जिम्मेदारों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई करने के लिए आगे लिखा जाएगा। ताल कटोरा क्षेत्र की पार्षद उमर जहां ने ताल कटोरा तालाब में सामुदायिक भवन एवं हास्टल बनाने की स्थिति से अवगत कराते हुए वहां पर पानी निकासी के लिए कोई उचित व्यवस्था नहीं किए जाने का मामला उठाया।

बैठक में आयुक्त ममता नागर, उप सभापति बजरंग वर्मा, पार्षद गायत्री चौरासिया, उमर जहां, रामदेव गुर्जर, यासीन खान, अशरफ, रमेश महावर, विकास लोदी, राहुल सैनी, अख्तर खान, ताबिश अजमल, इरशाद बैग, अब्दुल मुजीब, कमर अंसारी आदि मौजूद रहे।