Tonk बीसलपुर बांध में 30 घंटे में 54 सेमी पानी बढ़ गया
टोंक न्यूज़ डेस्क, बीसलपुर बांध के भराव क्षेत्र में हुई तेज बारिश के बाद बांध में इस सीजन में सोमवार को सबसे ज्यादा पानी की आवक हुई है। इस साल पहली बार 30 घंटे 54 सेंटीमीटर पानी बढ़ा है। इसके साथ ही बीसलपुर बांध का जल स्तर 54 सेमी बढ़कर सोमवार दोपहर बजे 12 बजे तक 310.70 आर एल मीटर हो गया हैं।
17 बांधों की चादर चली
वहीं जिले में भी रात भर भारी बारिश हुई हैं। बीते 24 घंटे में सुबह 8 बजे तक इस सीजन की सबसे ज्यादा औसत 111 MM बारिश हुई है। इससे 17 बांधों की चादर चल गई। कई जगह नाले उफान पर होने से करीब आधा दर्जन जगह के सड़क मार्ग बंद हो गये है। दो कच्चे छप्पर की दीवारे ढही है। जन जीवन प्रभावित हुआ है। कई घरों, कॉलोनियों में भी पानी घुस गया। मालेडा गांव का छोटा तालाब टूट गया। इससे घरों में पानी घुस गया। हालांकि जिले में अभी कई भी जनहानि नहीं हुई।
सोमवार सुबह भी कई जगह मौसम साफ हो गया तो कई जगह हल्की बारिश हुई। इससे जनजीवन प्रभावित रहा। जिला मुख्यालय पर महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल बग्गी खाना परिसर में पानी की निकासी की व्यवस्था पर्याप्त नहीं होने से एक फ़ीट बरसाती पानी भर गया। वहीं पीली तलाई कॉलोनी में भी रास्तों पर एक फ़ीट पानी भर गया। इसके अलावा छान व नासिरदा क्षेत्र के कुछ घरों, समेत सरकारी भवनों में पानी घुसा है।