Aapka Rajasthan

Tonk बाइक चोरी मामले में युवक पुलिस के हत्थे चढ़ा, पूछताछ में जुटी टीम

 
Tonk बाइक चोरी मामले में युवक पुलिस के हत्थे चढ़ा, पूछताछ में जुटी टीम 

टोंक न्यूज़ डेस्क, टोंक पुरानी टोंक थाना पुलिस ने चोरी के मामले में एक युवक को गिरफ्तार किया हैं । उसके कब्जे से चोरी की बाइक भी बरामद की है। पुरानी टोंक थाना प्रभारी ओमप्रकाश ने बताया कि 4 सितंबर को फरियादी मेहंदवास थाना क्षेत्र के अरनियानील निवासी मनोज पुत्र रामलीला मीना बाइक से घरेलू काम से टोंक शहर में आया था। जहां पुरानी थाना क्षेत्र में वह बाइक को खड़ी करके कुछ दूरी पर ही अपना काम करने लग गया। कुछ देर बाद वापस आया तो उसे बाइक नहीं मिली। फिर उसने अज्ञात जनों के खिलाफ बाइक चाेरी की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने चोर को पकड़ने के लिए आसपास के सीसी टीवी फुटेज खंगाले। इसके अलावा साइबर सेल की भी मदद ली। पुलिस ने इस मामले में रेगरों का मोहल्ला बहीर हाल फूलबाग बीड़ी कॉलोनी बहीर निवासी रिहान उर्फ आमिर (18) पुत्र हसीन उर्फ जलालुद्दीन को घर से मंगलवार रात को गिरफ्तार किया। थाना प्रभारी ओमप्रकाश ने बताया कि इस आरोपी से और भी चोरी की वारदात को लेकर पूछताछ की जाएगी। इससे और भी चोरी की वारदात खुलने की संभावना है।

साही ने युवक पर किया हमला

देवली में साही जानवर के हमले में एक युवक घायल हो गया। युवक के पैर में 5 से 7 इंच तक के नुकीले कांटे धंस गए है। घायल अवस्था में युवक को देवली अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। डॉक्टर्स ने युवक के पैर में धंसे हुए कांटों को बड़ी मुश्किल से बाहर निकाला। गांगीथला निवासी युवक शिवराज गुर्जर पुत्र महावीर गुर्जर के परिजनों ने बताया कि युवक मंगलवार की देर रात को सावर से अपने गांव बाइक पर लोट रहा था। इसी दौरान अजमेर कोटा हाइवे पर जसवंतपुरा गांव के पास उसकी गाड़ी के सामने अचानक साही आ गया। जिसने उस पर हमला कर दिया। जिससे युवक का पैर बुरी तरह जख्मी हो गया। देवली अस्पताल के सर्जन निखिल शर्मा ने बताया की युवक को देर रात यहां भर्ती करवाया गया था, उपचार के दौरान युवक के पैर में साही के करीब 5 से 7 इंच के कांटे धंसे हुए थे। जिनको बड़ी सावधानी से बाहर निकाला गया है। कुछ कांटे पैर के अंदर ही टूट जाने से बुधवार की सुबह वापस निकाले गए। अब युवक की हालत ठीक है।