Tonk बाइक अनियंत्रित होकर पोल से जा टकराई, दो युवको की मौत
टोंक न्यूज़ डेस्क, पीपलू थाना क्षेत्र के नाथड़ी व ढुंढिया के बीच सड़क हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई। हादसा सोमवार देर रात को हुआ. दोनों सोमवार को एक शादी में शामिल होने ढुंढिया गांव गए थे। देर रात लौटते समय बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगे फेंसिंग पोल से टकरा गई। एक बाइक नीचे दब गई और दूसरी तार की चपेट में आ गई। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई.
मंगलवार सुबह लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पीपलू थाना प्रभारी बृजेंद्र सिंह टीम के साथ मौके पर पहुंचे और दोनों शवों को पीपलू अस्पताल पहुंचाया. जहां से पोस्टमार्टम कर उसे परिजनों को सौंप दिया गया.
पीपलू थाना प्रभारी ने बताया कि बलराम (24) पुत्र प्रभुलाल जाट निवासी महापुरा, चोथ का बरवाड़ा (सवाई माधोपुर), मनीष (22) पुत्र रतनलाल जाट निवासी नाला थाना बरौनी आए। . सोमवार को ढुंढिया में एक परिचित की शादी में बाइक। देर रात वह एक शादी में शामिल होकर गांव लौट रहा था। वापस लौटते समय तेज रफ्तार के कारण मोड़ पर बाइक अनियंत्रित हो गई और खेत की बाड़ व सड़क किनारे लगे खंभे से टकराकर खाई में जा गिरी। जिसके चलते दोनों पूरी रात मौके पर ही पड़े रहे। एक युवक फेंसिंग में फंस गया और बाइक दूसरे पर गिर गई।