Tonk बरोनी थाना पुलिस ने अवैध बजरी से भरे 2 ट्रक हिरासत में लिए
Jun 18, 2024, 23:42 IST
टोंक न्यूज़ डेस्क, टोंक की बरोनी थाना पुलिस ने अवैध बजरी से भरी हुई 2 पिकअप को जब्त किया है। इससे बजरी माफियाओं में हड़कंप मच गया।
थानाधिकारी ओमप्रकाश ने बताया कि पुलिस थाने के सामने नाकाबंदी की गई है। इस दौरान सोमवार देर रात को अवैध बजरी से भरी 2 पिकअप आई। नाकाबंदी को देखकर उनके ड्राइवर दोनों पिकअप को खड़ी कर भाग छूटे। बाद में पुलिस ने बजरी से दोनों पिकअप को जब्त कर थाना परिसर में खड़ा करवा दिया। जब्त इन दोनों पिकअप में 3-3 टन बजरी भरी हुई थी। पुलिस ने दोनों पिकअप के अज्ञात मालिक व ड्राइवरों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरु कर दी है।