Aapka Rajasthan

Tonk झालावाड़रोड में पराली जलाने से होने वाली हानि से कराया अवगत

 
Tonk झालावाड़रोड में पराली जलाने से होने वाली हानि से कराया अवगत 

टोंक न्यूज़ डेस्क, ग्राम पंचायत घटोद शुक्रवार को कृषक गोष्ठी का आयोजन हुआ। सहायक कृषि अधिकारी रामलखन मीणा ने किसानों को फसल अवशेष पराली जलाने से होने वाले नुकसान के बारे में बताया।

उन्होंने कहा कि इससे पर्यावरण प्रदूषित होता है। साथ में जमीन उपजाऊपन भी कमजोर हो जाता है। फसल के अवशेष को जलाएं नहीं व गोबर के खाद के गड्ढे में डाल दें ताकि वह सड़कर खाद बन जाए। अगर कोई किसान फसल अवशेष जलता हुआ पकड़ा जाता है तो कार्रवाई की जाएगी व जुर्माना भी भरना पड़ेगा। अंत में कृषि विभाग की योजनाओं जैसे खेत तलाई, तारबंदी, सिंचाई, पाइपलाइन, कृषि यंत्रों के अनुदान की जानकारी दी गई। गोष्ठी में 40 किसानों ने भाग लिया।