Tonk निवाई में व्यापारियों और संगठनों से शांति की अपील की
टोंक न्यूज़ डेस्क, निवाई उपखंड कार्यालय में एसडीएम सुरेश कुमार की अध्यक्षता में उपखंड स्तरीय अधिकारियों, व्यापारियों एवं एससी-एसटी संगठनों की बैठक हुई। एससी-एसटी आरक्षण में क्रीमी लेयर एवं कोटे के भीतर कोटा के सुप्रीम कोर्ट के फैसले के विरोध में बुधवार को भारत बंद के आह्वान पर एसडीएम ने सभी अधिकारियों से शांति बनाए रखने की अपील की। एसडीएम ने बताया कि कल सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक शहर का बाजार पूर्णतया बंद रहेगा। मास्टर मदन लाल वर्मा ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के विरोध में कल भारत बंद का आह्वान किया गया है। उसके तहत कल सभी लोग डाक बंगले में एकत्रित होंगे और जुलूस के रूप में कंकाली माता मंदिर,
गणगौरी बाजार, खारी कुई, सर्राफा बाजार, बिलाला मार्केट, पुरानी सब्जी मंडी, बड़ा बाजार होते हुए अहिंसा सर्किल स्थित गांधी पार्क में विशाल आमसभा का आयोजन किया जाएगा। अहिंसा सर्किल पर उपखंड अधिकारी को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा जाएगा। बंद को लेकर आज उपखंड कार्यालय में अधिकारियों एवं व्यापारियों की बैठक भी आयोजित की गई। संगठन से जुड़े पदाधिकारियों ने बंद को लेकर सभी व्यापारियों से अपने बाजार बंद रखने की अपील की। कल आवश्यक वस्तुओं को छोड़कर सम्पूर्ण भारत बंद रहेगा। बैठक में पुलिस उप अधीक्षक मृत्युंजय मिश्रा, तहसीलदार नरेश गुर्जर, नगरपालिका अधिशासी अधिकारी मनोहर लाल जाट, आरआई नवरतन शर्मा, थानाधिकारी हरिराम वर्मा सहित व्यापार मंडल के सदस्य मौजूद रहे।