Tonk अपर जिला जज दिनेश जलुथरिया ने जेल का किया निरीक्षण
टोंक न्यूज़ डेस्क, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव (अपर जिला न्यायाधीश) दिनेश कुमार जलुथरिया ने सोमवार को जिला कारागृह में साप्ताहिक निरीक्षण कर जेल की पूरी व्यवस्था जांची।
न्यायाधीश ने निरीक्षण के दौरान बंदियों को कारागृह में मिलने वाली मूलभूत सुविधाओं व बंदियों से उनके मुकदमों की स्थिति जानकर अधिवक्ता के संबंध में जानकारी ली। साथ ही उनकी ओर से अधिवक्ता न कर पाने की स्थिति में निशुल्क विधिक सहायता के तहत प्राधिकरण की ओर से अधिवक्ता उपलब्ध करवाने की जानकारी दी। निरीक्षण के दौरान जमानत होने के बावजूद कारागृह में निरुद्ध विचाराधीन बंदियों को जमानत शर्तों के मुताबिक जमानत मुचलके पेश करने व जरूरी विधिक सहायता प्राप्त करने हेतु निर्देश प्रदान किए गए।
इससे पहले उन्होंने जेल में भोजन की गुणवता जांच के साथ ही परिसर की साफ-सफाई, विधिक सेवा क्लिनिक, महिला-पुरुष बैरक का भी निरीक्षण किया। इस दौरान पीएलवी मदनलाल, कारापाल राजेश कुमार मीणा, उपकारापाल लोकोजज्वल सिंह, मुख्य प्रहरी अरूण यादव आदि मौजूद रहे।
