Aapka Rajasthan

Tonk 63 विद्यार्थी शिक्षक बन अपने शिक्षक को भेंट की बाइक

 
Tonk 63 विद्यार्थी शिक्षक बन अपने शिक्षक को भेंट की बाइक 

टोंक न्यूज़ डेस्क, टोंक डाइट से बीएसटीसी करने के बाद पिछले वर्ष रीट उत्तीर्ण कर शिक्षक बनने वाले 63 विद्यार्थियों ने अपने गुरु बीएसटीसी प्रभारी व्याख्याता केएल मीना का बेहतरीन ढंग से सम्मान किया है। इन 63 शिक्षकों ने अपने पहले वेतन से करीब एक लाख रुपए एकत्रित कर गुरुवार को बीएसटीसी प्रभारी केएल मीना को हीरो कंपनी की बाइक भेंट की। बीएसटीसी करने के बाद शिक्षक बने रामनरेश और महेंद्र की पहल पर शिक्षक बने 63 विद्यार्थियों ने अपने करीबी व्याख्याता केएल मीना को बाइक गिफ्ट की है। यह उपहार पाकर मीना ने अपने शिष्यों को गौरवान्वित किया है। उसका चेहरा ख़ुशी से चमक उठा.

छात्र राकेश, आजाद यादव, हरिओम चौधरी, सियाराम गुर्जर, बसराम ने बताया कि व्याख्याता केएल मीना ने शिक्षा के क्षेत्र में अभूतपूर्व योगदान दिया है। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाइट) में कार्यरत चौकी निवासी व्याख्याता केएल मीना की उत्कृष्ट कार्यशैली के कारण बीएसटीसी छात्र प्रतियोगी परीक्षाओं में सफल हो रहे हैं। इन छात्रों के लिए लेक्चरर भगवान से कम नहीं हैं. उनके शिष्यों का यह भी कहना है कि व्याख्याता मीना की मेहनत से प्रभावित होकर शिक्षक भर्ती परीक्षा में चयनित शिक्षकों ने उन्हें अपने वेतन से बाइक उपहार में दी है.

चयनित शिक्षकों ने कहा कि मीना एक नेक और ईमानदार व्यक्ति हैं. उनका एक ही मकसद है कि उनके आसपास रहने वाला हर शख्स तरक्की करे। उनका सपना है कि संस्थान में प्रशिक्षण ले रहे सभी विद्यार्थियों का भविष्य उज्ज्वल हो। उनके व्यक्तित्व व कार्यशैली से प्रभावित होकर छात्र रामनरेश व महेंद्र की पहल पर रामनवमी के शुभ अवसर पर छात्र राकेश, आजाद यादव, हरिओम चौधरी, सियाराम गुर्जर, बसराम व अन्य छात्रों ने करीब एक लाख रुपये कीमत की स्प्लेंडर प्लस मोटरसाइकिल भेंट की. के.एल.मीना को उपहार स्वरूप। उनके सानिध्य में आगे बढ़ने का संकल्प लिया। उन्होंने बताया कि केएल मीना के मार्गदर्शन में पिछली तीन भर्ती परीक्षाओं में सैकड़ों विद्यार्थी शिक्षक पद पर चयनित हुए हैं।