Tonk 40वीं रामदेवरा पदयात्रा धूमधाम से शुरू हुई
टोंक न्यूज़ डेस्क, इस वर्ष भी श्री बाबा रामदेव (रामदेवरा) की 40वीं पदयात्रा मंगलवार को जिला मुख्यालय पर बाबा रामदेव के जयकारों के बीच रामकृष्ण मंदिर से पूजा-अर्चना व ध्वजारोहण के साथ शुरू हुई।
श्री राम सेवा मंडल द्वारा रामकृष्ण मंदिर, चंदन चौक, नोशे मियां का पुल, पटेलों की गुवाड़ी, बाबा रामदेव मंदिर से शुरू होकर पदयात्रा बनास नदी, सोहेला होते हुए घंटाघर स्थित कोली समाज के हनुमान मंदिर से रवाना हुई।
श्री रामदेव मंडल के पूर्व पार्षद अशोक महावर ने बताया कि घंटाघर से माली समाज चिड़ी की बाड़ी, धन्ना तलाई से बैरवा समाज, हीराचौक से गुर्जर, दीवानजी का कुआं से खंगार, पंचकुईया दरवाजा से रेगर, गांधीपार्क से खटीक समाज आदि की पदयात्रा बाबा रामदेव के जयकारों के बीच हाथों में ध्वज लेकर रवाना हुई।
इस दौरान नवाबी नगरी के नाम से मशहूर टोंक शहर 'म्हारो हीलो सुनो रामा पीर' जैसे भजनों से गूंज उठा। बाबा श्री रामदेव की पदयात्रा में शामिल श्रद्धालुओं को उनके परिजनों व मित्रों ने माला पहनाकर व चरण स्पर्श कर बाबा श्री रामदेव के पावन धाम रुणिचा के लिए रवाना किया। हर बार की तरह इस बार भी लोगों ने जगह-जगह पदयात्रियों के लिए शर्बत व नाश्ते की व्यवस्था की हुई थी। इस ऐतिहासिक पदयात्रा की खासियत यह रही कि चाहे कोई भी जाति या धर्म हो, बाबा रामदेव के पदयात्रियों के सैलाब में सभी शामिल थे। इससे पूर्व सोमवार रात्रि को भजन संध्या का आयोजन किया गया।