एमडीएस यूनिवर्सिटी में MSc, MJMC एग्जाम फॉर्म भरने की आज आखिरी तारीख, लेट फीस से बचने का आखिरी मौका

टोंक न्यूज़ डेस्क - एमडीएस यूनिवर्सिटी की ओर से एमएससी (ऑल), एमजेएमसी समेत विभिन्न कोर्स की परीक्षाओं के लिए आवेदन की प्रक्रिया जारी है। सामान्य शुल्क के साथ आज यानी 22 मार्च तक आवेदन किए जा सकेंगे। 100 रुपए विलंब शुल्क के साथ 23 से 27 तक तथा दोगुनी फीस के साथ 31 मार्च तक आवेदन किए जा सकेंगे।
परीक्षा नियंत्रक डॉ. सुनील टेलर ने बताया कि यूनिवर्सिटी व संबद्ध कॉलेजों के विद्यार्थी आवेदन कर सकते हैं। सेमेस्टर-1, 3 व 5, एमएससी ऑल, एमजेएमसी, एमसीए, एमटेक, एमएसडब्ल्यू, एमबीए, एमबीए डीएस, बीएससी ऑनर्स एनवायरमेंटल साइंस, बीसीए ऑनर्स, पीजी डिप्लोमा इन न्यूट्रीशन एंड डायटेटिक्स, मास्टर इन योगा साइंस एंड थैरेपी मैनेजमेंट, बीपीएड सेमेस्टर-1 व 3, बीबीए ओल्ड स्कीम 3 व 5 तथा बी फार्मा सेमेस्टर-1 के नियमित व पूर्व विद्यार्थी परीक्षाओं के लिए आवेदन कर सकते हैं। सामान्य शुल्क के साथ यह प्रक्रिया शनिवार तक जारी रहेगी।