Tonk जैन मंदिर में भगवान शांतिनाथ के तीन कल्याणक धूमधाम से मनाए
टोंक न्यूज़ डेस्क, श्री शांतिनाथ जिनालय टोडारायसिंह में शांतिनाथ भगवान के तीन कल्याणक धूमधाम से मनाया गया।
इस अवसर पर बुधवार को प्रातः भगवान के पंचामृत अभिषेक, शांति धारा एवं निर्वाण लड्डू चढ़ाया गया। बाद में विधानाचार्य संजीव जी कासलीवाल के सान्निध्य में शांति मंडल विधान का आयोजन किया गया। इस अवसर पर शांति धारा करने का सौभाग्य रवि कुमार सोगानी एडवोकेट, सौधर्म इंद्र का सौभाग्य प्रेमचंद कालेड़ा वाले एवं निर्वाण लड्डू चढ़ाने का सौभाग्य महिला मंडल ने लिया।
भगवान के तीन कल्याणक मनाने में समाज के सभी श्रद्धालु उपस्थित रहे। इस अवसर पर पदम चंद पंवालिया, कमल कुमार बरवास, महेंद्र कुमार नासिरदा, अशोक कुमार कालेड़ा, भागचंद भटेडा वालों ने विधान में बैठकर पुण्यार्जन किया। एक दिन पूर्व रात्रि में रजत दीपों से संगीतमय भक्तामर स्तोत्र के पाठ किए गए तथा आदिनाथ भगवान की अर्चना की गई।