Aapka Rajasthan

Tonk यात्रा में उमड़े हजारों शिवभक्त, 5 साल बाद किया जलाभिषेक

 
Tonk यात्रा में उमड़े हजारों शिवभक्त, 5 साल बाद किया जलाभिषेक

टोंक न्यूज़ डेस्क, रविवार को बीसलपुर बांध से केदारनाथ मंदिर मालपुरा के लिए निकली कावड़यात्रा सोमवार शाम को शांति से पहुंच गई और कावड़ियों ने जलाभिषेक किया। इससे पहले मालपुरा में जलदाय मंत्री कन्हैयालाल चौधरी समेत हजारों लोगों ने कावड़ियों का स्वागत किया। उनके साथ जय श्री राम और हर हर महादेव के जयकारों से मालपुरा को गुंजायमान कर दिया ।

यहां जलदाय मंत्री कन्हैया लाल चौधरी भी बस स्टेण्ड के पास पहुंचकर कावड़ियों पर फूल बरसाए। पांच हजार से ज्यादा लोग उमड़ पड़े। शिव भक्तों का सैलाब कांवडिय़ों की अगुवानी में आज शाम सवा 5 बजे मालपुरा में प्रवेश के साथ ही उमड़ पड़ा। संभागीय आयुक्त अजमेर, आईजी अजमेर ,कलेक्टर डॉ सौम्या झा, एसपी संजीव नैन भी मालपुरा में मौजूद रह कर सुरक्षा व्यवस्था संभाले हुए थे।

कलेक्टर व एसपी तो बस स्टेंड के पास से कांवड़ यात्रा में कमांडो के साथ पैदल चलकर पूरी नजर बनाए हुए थे।

ज्ञात रहे कि पांच साल बाद मालपुरा प्रशासन ने 7 प्रमुख शर्तो के अनुसार करीब 400 कावड़ियों को पुराने रूट से होकर बीसलपुर बांध से मालपुरा के केदारनाथ मंदिर में जलाभिषेक करने की परमिशन दी थी। इसमें प्रमुख रूप से कावड़यात्रा में डीजे नहीं बजाने, सामूहिक रूप से स्वागत कराने समेत अन्य पाबंदी थी।