Aapka Rajasthan

ऑनलाइन फ्रॉड का गढ़ बना राजस्थान का ये जिला ,पुलिस ने 12 लोगों के साथ बरामद किये 17 मोबाइल, 26 फर्जी सिम, 4 ATM और एक लैपटॉप

 
ऑनलाइन फ्रॉड का गढ़ बना राजस्थान का ये जिला ,पुलिस ने 12 लोगों के साथ बरामद किये 17 मोबाइल, 26 फर्जी सिम, 4 ATM और एक  लैपटॉप

भरतपुर न्यूज़ डेस्क - डीग जिले की जुरहरा थाना पुलिस ने जंगल में बैठकर साइबर ठगी कर रहे 12 साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से 17 मोबाइल, 26 फर्जी सिम कार्ड, 4 एटीएम कार्ड, 1 लैपटॉप जब्त किया गया है। मौके पर खड़ी 1 बोलेरो गाड़ी और 3 बाइक भी जब्त की गई हैं।

जंगल में बैठकर कर रहे साइबर ठगी
जुरहरा थानाधिकारी अमित कुमार चौधरी ने बताया कि 24 और 25 की रात को सूचना मिली थी कि औद्योगिक क्षेत्र सोनोखर गांव के पीछे जंगल में बैठकर कुछ साइबर ठग साइबर ठगी कर रहे हैं। जिसके बाद जुरहरा थाना पुलिस, रेंज स्पेशल टीम और डीएसटी टीम तुरंत मौके पर पहुंची। जहां कुछ युवक मोबाइल का इस्तेमाल कर रहे थे। जिसके बाद पुलिस टीमों ने घेराबंदी कर सभी युवकों को पकड़ लिया।

12 ठग पकड़े गए
मौके से कुल 12 साइबर ठगों को गिरफ्तार किया गया। सभी युवकों की तलाशी ली गई तो उनके पास से 17 मोबाइल, 26 फर्जी सिम कार्ड, 4 एटीएम कार्ड, 1 लैपटॉप बरामद हुआ। मौके पर 1 बोलेरो कार और 3 बाइक थी जिन्हें जब्त कर लिया गया। पुलिस सभी साइबर ठगों से पूछताछ कर रही है।