Tonk के झिलाई स्थित बालाजी मंदिर में चोरी, सौंपा ज्ञापन
टोंक न्यूज़ डेस्क, निवाई के गांव झिलाय में स्थित बालाजी मंदिर में चोरी हो गई। सोमवार देर रात चोर मंदिर में विराजमान बालाजी की प्रतिमा में लगी चादी आंख चुराकर ले गए। इस वारदात से नाराज ग्रामीणों ने मंगलवार को निवाई थाने में पहुंचकर लिखित शिकायत दी और कार्रवाई की मांग की।
बता दें कि, मंगलवार को ग्रामीण जब मंदिर पहुंचे तो उन्हें चोरी के बारे में पता चला। ग्रामीणों ने इसकी सूचना सरपंच छोटूलाल को दी। सरपंच ने तुरंत पुलिस को फोन कर मौका मुआयना करवाया।
सरपंच छोटूलाल ने कहा कि करीब एक महीने से आए दिन मन्दिर में चोरी की वारदातें हो रही है। इससे ग्रामीणों में आक्रोश बना हुआ है।
निवाई थाना अधिकारी हरिराम वर्मा को चोरों को पकड़ने के लिए ज्ञापन भी सौंपा गया और एफआईआर दर्ज करवाई गई। इस दौरान मन्दिर पुजारी सीताराम कांटिया, जिला परिषद सदस्य नरेश नायक, प्रेमचन्द प्रजापति , रामकिशोर प्रजापत, मनमोहन सिंह, गणेश प्रजापत, कन्नु बन्ना, शुभम कसाना, मीठालाल, अंकित सिंगवाड़िया, नमो नायक सहित कई ग्रामीण मौजूद थे।