Tonk देवली में वकीलों की भूख हड़ताल पांचवें दिन भी जारी रही
टोंक न्यूज़ डेस्क, एसीजेएम व एडीजी कोर्ट खुलवाने की मांग को लेकर देवली में बार एसोसिएशन की ओर से किए जा रहे न्यायिक कार्य के बहिष्कार व क्रमिक भूख हड़ताल के तहत पांचवें दिन भी अधिवक्ताओं ने धरना स्थल पर नारेबाजी की। इससे पूर्व भूख हड़ताल पर बैठे अधिवक्ताओं का माल्यार्पण कर सम्मान किया गया। बुधवार को धरना स्थल पर जितेन्द्र शर्मा, कुलदीप शर्मा, सागर चौहान, हेमेन्द्र सिंह, चेतन वैष्णव, शिवजीराम डडवाडिया, रूपराज मीना, राकेश मीना, नरेन्द्र मीना, पंकज वर्मा, चेतन प्रकाश, लोकेश मीना,
रामधन चौधरी, राम लक्ष्मण गुर्जर, शिव चावरिया, जोरावर सिंह भूख हड़ताल में शामिल हुए। अभिभाषक संघ अध्यक्ष महावीर सिंह राठौड़ ने बताया कि मांग पूरी नहीं होने तक न्यायिक कार्य के बहिष्कार के साथ क्रमिक भूख हड़ताल जारी रहेगी। साथ ही आंदोलन को तेज किया जाएगा। बता दें कि मंगलवार को भाजपा नेता विजय बैसला ने भी अधिवक्ताओं से भूख हड़ताल समाप्त कर मुख्यमंत्री तक अपनी मांग पहुंचाने को कहा था। लेकिन यह वार्ता विफल रही।